इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा आज निपानिया चौराहे के विकास के संबंध में निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निपानिया चौराहे पर जल जमाव होने व बार-बार सडक खराब होने की समस्या दूर करने हेतु चौराहे के आस-पास डली हुई स्टॉर्म वॉटर लाईन में चौराहे से स्टॉर्म वॉटर लाईन जोडने के निर्देश दिये गये, ताकि चौराहे पर जल जमाव की स्थिति से निजात मिल सके।
इसके साथ ही निपानियां चौराहे के चारो ओर की सडको को 50-50 फीट सीमेंट कांक्रीट की करने के निर्देश दिये गये जिसे कि चौराहे की सडक बार-बार खराब होने की समस्या का दूर होगी तथा चौराहे के लेफर्ट टर्न सुदृढीकरण करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। उक्त कार्य पर अनुमानित व्यय लगभग 50 लाख होना संभावित है।
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री श्री अशोक राठौर, कार्यपालन यंत्री श्री वाजपेई, यातायात प्रभारी श्री पीसी जैन व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।