इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा वर्षा काल के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क पर गड्ढे होने पर शहर के समस्त 19 जोनल क्षेत्रों में सड़कों पर मेटल पैच वर्क का कार्य करने के सिटी इंजीनियर श्री अशोक राठौर एवं समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों जिनमें झोन 18, 5, 6, 10, 15, 17, 19 के अंतर्गत रिंग रोड चाणक्यपुरी चौराहे से राजेंद्र नगर मेन रोड, मुसाखेड़ी चौराहे से आईटी पार्क रिंग रोड तक, mr10 रोड चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से बापट चौराहे तक, अटल द्वार गेट से पाटनीपुरा चौराहे तक, स्टार चौराहे पर, धार रिंग रोड, केसर बाग मेन रोड, मानिक बाग कॉलोनी मैन रोड, तिरूमाला शालीमार कालोनी क्षेत्र, बिचोली मरदाना, मयंक ब्लू वाटर पार्क, बंगाली चौराहा मयूर हॉस्पिटल के सामने, कृष्ण बाग कॉलोनी, प्रेम नगर के साथ ही शहर के विभिन्न जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों मोरम एवं चुरी डालकर को समतल करने के साथ ही सड़कों पर मेटल पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर की अन्य सड़कों पर भी मेटल पैच वर्क का कार्य किया जाएगा।