इंदौर ( Indore News) : सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इंदौर श्री सुमित रघुवंशी द्वारा बताया गया है कि भारत सरकार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा संचालित अल्पसंख्यक प्री मेट्रिक पोस्ट मेट्रिक एवं मेरिट कम मिन्स छात्रवृ़त्ति योजनांतर्गत अल्पयसंख्यक वर्ग (सिख, ईसाइ, बौध्द, पारसी, जैन, मुस्लिम) के विद्यार्थियों को योजना का शत् प्रतिशत् लाभ मिले इस हेतु वर्ष 2021-22 के संबंध में इंदौर जिले में संचालित समस्त संस्थाओं (स्कूल, विश्वविधालय एवं कॉलेज) के पंजीयन (लॉगिन आई डी) प्रदाय करने की प्रक्रिया प्रचलन में है।
इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय में कार्यालय सहायक संचालक,पिछडा वर्ग तथा अल्पेसंख्यसक कल्यालण विभाग, 303 सेटेलाईट भवन कलेक्ट्रोरेट परिसर, जिला इन्दौर में संपर्क कर सकते है अथवा 0731-2369050 पर व्हाकट्सअप कर सकते है, अथवा विभागीय ई मेल आई डी [email protected] पर ई मेल कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।