केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन आमंत्रित

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : जिले के समस्त प्राचार्य शासकीय-अशासकीय महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक, आई.टी.आई., जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग से कहा है कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये संचालित प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति के ऑनलाईन पंजीयन प्रारंभ कर दिये गये है।

उन्होंने कहा है कि आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन करने एवं संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आवेदनों को छात्रवृत्ति योजना प्री मैट्रिक कक्षा 9 एवं 10 हेतु ऑनलाईन आवेदन सर्व संबंधितों से करने की तिथि 15 नवम्बर, 2021 है तथा संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 निर्धारित है।

इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक कक्षा 11 से स्नातकोत्तर स्तर हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 है तथा संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 एवं टॉप क्लास भारत सरकार द्वारा चिन्हित संस्थाओं में अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थी योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2021 है तथा संस्था द्वारा ऑनलाईन सत्यापन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर, 2021 निर्धारित है। वे निर्धारित समय सीमा में समस्त पात्र दिव्यांग छात्र-छात्राओं की प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास नि:शक्त छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र ऑनलाईन एवं सत्यापन किया जाकर अवगत कराने की व्यवस्था करें।