इंदौर (Indore News) : इंदौर के सबसे बड़े अवैध और विवादास्पद एमजी रोड स्थित फड़नीस कंपलेक्स की फाइलें नगर निगम के रिकॉर्ड से गायब है ऐसा निगम के सूत्रों द्वारा बताया गया उल्लेखनीय है कि जब सूचना के अधिकार के तहत इस कंपलेक्स के बारे में नगर निगम से जानकारी मांगी जाती है तो वहां से यह जवाब दिया जाता है कि इस की फाइलें फिलहाल उपलब्ध नहीं है कभी कोर्ट का तो कभी और कोई बहाना बनाकर टाल दिया जाता है ।
आखिर क्या वजह है कि फड़नीस कंपलेक्स का रिकॉर्ड नगर निगम में नहीं मिल पा रहा है कहा जाता है कि फड़नीस कंपलेक्स के निर्माण में इंदौर के एक विवादास्पद आर्किटेक्ट की बड़ी भूमिका रही है जिसने उस जमाने में जितनी भी बिल्डिंग बनवाई उन सब का इसी तरह से सत्यानाश करा ।
उन तमाम बिल्डिंगों में न तो पार्किंग की जगह छोड़ी गई और ना ही ओपन स्पेस दिया गया एक 1 इंच का उपयोग कर लिया गया और इस तरह से अवैध बिल्डिंग लोगों को टिका कर खुद बाहर हो गए और अब अपने आप को समाजसेवी बनाने के लिए निकल पड़े हैं । आज भी नगर निगम चाहे तो फड़नीस कंपलेक्स के अवैध निर्माण की जांच करा सकता है तो पता चलेगा कि इस बिल्डिंग में बड़े पैमाने पर घोटाले किए गए हैं ।