इंदौर (Indore News) : आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में सफाई अभियान के साथ-साथ मानूसन के पश्चात शहर के व्यावायिक क्षेत्रो में निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, डेªनेज विभाग के साथ ही क्षेत्रीय व्यावसायिक संस्थानो, एनजीओ टीम द्वारा शहर के व्यावसायिक क्षेत्रो में संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। झोन 3 के अंतर्गत 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के साथ ही निगम द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त स्वच्छता अभियान के तहत सांसद शंकर लालवानी व अन्य द्वारा एमजी रोड स्थित गुरूद्वारे के सामने प्रतिकात्मक रूप से झाडु लगाई गई।
सांसद लालवानी द्वारा एमजी रोड के व्यवसायिक क्षेत्र के दोनो ओर क्षेत्रीय व्यापारियो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए, कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में जो स्वच्छता अभियान चलाया गया है, और इंदौर के जागरूक नागरिको द्वारा इंदौर को देश में स्वच्छता में चार बार नंबर वन स्वच्छ बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। देश की 75 वे आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत संपूर्ण देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में इंदौर में प्रथम सत्र में शहर के व्यावसायिक क्षेत्रो में संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है व दूसरे सत्र में शहर के रहवासी क्षेत्रो में अभियान चलाया जावेगा।
संयुक्त स्वच्छता अभियान के तहत आज निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, डेªनेज विभाग के साथ ही झोन 3, 4, 6 व 9 के अंतर्गत एमजी रोड थाने से गांधी हॉल तक, पाटनीपुरा से अटल द्वार तक, संगम नगर पुलिस चौकी से जीटीएस पॉइन्ट तक, जंजीरवाला चौराहा से मालवा मिल चौराहे तक सडक के दोनो ओर विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, उपयंत्री, डेªनेज सुपरवाईजर, उपयंत्री, दरोगा, उद्यान दरोगा, एनजीओ एचएमएस के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
निगम द्वारा चलाये जा रहे विशेष संयुक्त सफाई अभियान के तहत जनकार्य विभाग द्वारा व्यावसयिक क्षेत्रो में पेव्हर ब्लॉक्स की टूट फुट को सही करना, डेªनेज के ढक्कनो में टूट फुट की मरम्मत करना, व्यावसायिक क्षेत्रो में यदि सडको पर गढडे हो तो उसकी मरम्मत करने, फुटपाथ पर टूट फुट को सही करने जैसे कार्य किये गये। विद्युत विभाग द्वारा व्यावसायिक क्षेत्रो के आस-पास के एरिया में लाईट में किसी भी प्रकार की खराबी होने पर लाईट की व्यवस्था को सही करवाना, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्थाको सही करवाना, व्यावसायिक क्षेत्र में विद्युत के झुलते हुए वायर को सही करवाना के कार्य किये गये।
उद्यान विभाग द्वारा व्यावसायिक क्षेत्रो के उद्यान, ग्रीन बेल्ट या सेन्टर डिवाईडर्स की घास या गाजर घास की कटाई करवाना, ग्रीन बेल्ट या सेंटर डिवाईडर्स में पेड पौधो लगवाना, ग्रीन वेस्ट को उठवाना, व्यावसायिक क्षेत्रो में पेड-पोधे वितरित करके पौधारोपण को बढावा देना के लिये प्रोत्साहित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यावसायिक क्षेत्रो के लिटिर पीकिंग द्वारा एकत्रित कचरे को कचरा संग्रहण वाहन में डलवाना, सफाई मित्रो की बिट के अनुसार व्यावसायिक क्षेत्रो में झाडु लगना, कचरा निगम की गाडी मे डालना, व्यावसायिक क्षेत्रो के किसी भी स्थान पर जल भराव एवं उसमें कचरा होने पर वहां की सफाई करना, व्यवसायिक क्षेत्रो के सुलभ शौचालयो, मूत्रालयो की साफ सफाई व वहां पर पानी की उचित व्यवस्था कराने के साथ ही व्यावसायिक क्षेत्रो में दवाई व चुने का छिडकाव किया गया।