सुपर कॉरिडोर पर आज अफसरों का डेरा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 28, 2021

इंदौर :  इंदौर विकास प्राधिकरण के अफसर आज सुपर कॉरिडोर पहुंचेंगे। वहां पर उन किसानों से बात करेंगे, जिन्होंने एग्रीमेंट करने के बावजूद जमीन नहीं दी। सुपर कॉरिडोर पर स्कीम-151, 166 और 169-बी में जो जमीनें शामिल की थीं उनमें से लगभग पैंतीस किसान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी जमीनें अभी तक आईडीए को नहीं दी है। इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ विवेक श्रोत्रिय ने आज दोपहर में सभी जमीन मालिकों को बुलाया है।


सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर है कि जमीन नहीं मिलने के कारण सडक़ें अधूरी बनी हैं, उनको पूरा बनाने के लिए कौन-कौन सी जमीन लेना है। वैसे आज लगभग सभी जमीन वालों से बात हो जाएगी। इस कारण आईडीए के जो काम रुके हैं, वो शुरू हो जाएंगे। डेवलपमेंट नहीं होने के कारण आईडीए करोड़ों रुपए के प्लाट नहीं बेच पा रहा है।