Indore News : साँची के टैंकर में भरा 5 लाख का अमानक दूध जब्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 27, 2021

इंदौर (Indore News) : पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपुरिया एवं श्रीमान इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा शहर मे चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालो को पकडने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अपर कलेक्टर अभय बेड़ेकर जिला इंदौर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा शहर में चल रहे नकली व अमानक खाद्य पदार्थ बनाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर क्राईम ब्रांच को निर्देशित किया गया था।


इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को साँच दुग्ध संघ के अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई थी कि धार तरफ से आने वाले साँची दुध के टेंकरो की सील को टेम्परिंग कर असली दुध को निकाला जाता है जिसकी जगह पानी डालकर मिलवटी कर खाना पुरती की जाती है जो सूचना पर दर्षित साँची टेंकर का धार जिले की सीमा से पीछा कर थाना लसूडिया क्षेत्र मे साँची प्लांट के पास साँची टेंकर को पकडा गया और तत्काल खाद्य विभाग व साँची दुग्ध के अधिकारियों को सूचना दी गई जिनके द्वारा मौके पर उपस्थित कर दुध के सेम्पल लिये गये और प्रथम द्ष्ट्या साँची टेंकर का दुध मिलावटी स्तर का पाया गया और सेंपल जांच हेतु भेजा गया जो उक्त घटनाक्रम के संबंध में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ मरयादीत इंदौर द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर साँची टेंकर चालक कमलेष राजपुत एवं साथी जितेन्द्र अहिरवार के द्वारा दुध चोरी कर मिलावटी दुध मिलाने के संबंध मे थाना लसूडिया जिला इंदौर मे अपराध क्र. 1287/2021 धारा 379, 406 बढ़ाने धारा 272, 273 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण मे गिरफ्तार आरोपी कमलेश पिता सुनुआ राजपूत व जितेन्द्र पिता दयाराम अहिरवार पुछताछ पर बताया कि साँची टेंकर मे सेंधवा जामली(साँची दुध सेंटर) से कच्चा असली दुध भरा गया था जो ड्रायवर व कंडक्टर द्वारा विभिन्न ढ़ाबो पर सील को छेडछाड कर अलग किया जाता था व दुध दिया जाता था जितना दुध विभिन्न ढाबो पर दिया जाता था उतना ही पानी मिलाकर दुध का लेवल बराबर कर दिया जाता था। आरोपिया से पुछताछ कर अन्य व्यक्तियो की भूमिका की जाँच की जा रही है और सेम्पल की रिपोर्ट आने पर वैधानिक धाराओं का इजाफा किया जायेगा।