बेरोजगारी से परेशान एमबीए युवती डिप्रेशन का शिकार हो गई और उसने आत्महत्या करने की ठानी वह बैतूल में संघमित्रा एक्सप्रेस ट्रेन आने से पहले पटरी पर जाकर खड़ी हो गई इसी बीच एक ऑटो चालक ने जब युवती को ट्रेन की पटरी पर देखा और यह भी देखा कि ट्रेन भी आ रही है तभी उसने युवती को पकड़कर पटरी से खींच लिया उसके बाद युवती जोर जोर से रोने लगी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसके बाद युवती के परिवार वालों को बुलाकर उन्हें उसे सौंपा गया युवती के परिवार वालों ने बताया कि एमबीए होने के बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल रही थी इसी वजह से वह डिप्रेशन में चली गई इसके अलावा उसका स्वास्थ्य भी खराब रहने लगा था लोगों की समझाइश के बाद युवती अपने परिवार वालों के साथ घर जाने के लिए रवाना हो गई।