लोकायुक्त इंदौर की ट्रैप कार्रवाई, पटवारी चिंताराम को रंगेहाथ पकड़ा

Share on:

इंदौर : लोकायुक्त इंदौर ने आवेदक राकेश कुमार मौर्य पिता उदय सिंह मौर्य उम्र 35 वर्ष निवासी जामली कला तहसील पंधाना जिला खंडवा के द्वारा की गई शिकायत पर ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी- चिंताराम पटेल पिता श्री परमेश्वर पटेल उम्र 50 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 50 जामली कला तहसील पंधाना जिला खंडवा को पकड़ा है.

बताया जा रहा है आवेदक के अनुसार उसके पिता की 36 एकड़ जमीन ग्राम जामली कला तहसील पंधाना जिला खंडवा में है, जिसमें से आवेदक के पिता अपनी जमीन का बंटवारा आवेदक राकेश मौर्य एवं उसके छोटे भाई रूपेश मौर्य के नाम से करना चाहते हैं इसके लिए आवेदक द्वारा बटवारा नामांतरण की पावती बनवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन तहसील कार्यालय पंधाना जिला खंडवा मैं प्रस्तुत किया था.

आवेदक के आवेदन प्रस्तुत करने के उपरांत आवेदक के ग्राम जामली कला हल्का नंबर 50 के पटवारी द्वारा आवेदक से मिलकर उसका काम जल्दी करवाने की एवज में 10,000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा दिनांक 20-9-2021 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर में की गई थी बातचीत के दौरान ₹9000 मैं लेनदेन तय हुआ आज दिनांक 27-9-2021 को आवेदक राकेश कुमार मौर्य ग्राम जामली मैं आरोपी को ₹5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत था पुलिस थाना छेगाव माखन मे कार्रवाई जारी है.