Indore News : अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस पर दिव्यांग मूक बधिरों का सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 25, 2021

इंदौर (Indore News) : अंर्तराष्ट्रीय बधिर दिवस एवं मूक बधिर केन्द्र के 19वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर पुलिस थाना तुकोगंज इन्दौर एवं आनंद सर्विस सोसाइटी (मूक बधिर दिव्यांग बच्चो की संस्था) के द्धारा मूक बधिर व दिव्यांग लोगो का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में इन्दौर पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कूपरिया की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इनके अलावा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी, अति.पुलिस अधीक्षक, श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अति.पुलिस अधीक्षक श्रीमति मनीषा पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी, थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा तथा आनंद सर्विस सोसायटी संचालक श्री ज्ञानेन्द्र पुरोहित उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।Indore News : अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस पर दिव्यांग मूक बधिरों का सम्मानउक्त कार्यक्रम मुख्य रुप से भारती की पहली मूक बधिर नर्स कत्थक डांसर बुलबुल पांजरे, महिला उद्यमनी मीना कौर, वर्षा डोंगरे मिस इंडिया 2021, स्वीटी ( जन्म से मूक बधिर और दृष्टिहीन), चाहत मौर्य, वर्षा डोंगरे आदि अन्य मूकबधिर एवं दिव्यांग लोगो को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कूपरिया द्धारा सम्मानित किया जाकर प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किये गये । उक्त कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो के द्धारा मूक बधिर , मानसिक रुप से दिव्यांगजनो के साथ होने वाले अपराधो के बारे जानकारी दी गयी है ।Indore News : अंतर्राष्ट्रीय बधिर दिवस पर दिव्यांग मूक बधिरों का सम्मानभारत की पहली मूक बधिर नर्स बुलबुल पांजरे को थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश द्धारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसर सैल्बी हास्पिटल के संचालक से चर्चा करने के उपरांत उक्त महिला को सैल्बी हास्पिटल मे बतौर स्टाफ नर्स के पद पर नियुक्त किया गया । भविष्य मे भी इसी तरह ऐसे लोगो की सहायता करने का आसवाशन दिया जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।