Indore News : अभिनव कला समाज में होगा इंदौर की बीस सुरीली गायिकाओं का सम्मान

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 25, 2021

इंदौर (Indore News) : प्रसिद्ध गायिका लताजी और आशाजी के जन्मदिवस के अवसर पर शहर की 20 सुरीली गायिकाओं का अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक गावड़े, राजेंद्र कौशिक और गोवर्धन लिंबोदिया ने बताया कि प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विधायक प्रदीप पटेल, सेंट्रल जेल अधीक्षक अलका सोनकर, पूर्व पार्षद चंदू राव शिंदे, शिक्षाविद अवधेश दवे और वरिष्ठ पत्रकार अनमोल तिवारी रविवार 26 सितंबर को को शाम 7:00 बजे अभिनव कला समाज, गांधी हॉल में आयोजित समारोह ‘लताशा’ में शहर की सुरीली गायिकाओं को प्रतीक चिन्ह और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर यह गायिकाएं लताजी एवं आशाजी के सुप्रसिद्व चुनिंदा गीत भी पेश करेंगी। संगीत संयोजन दीपेश जैन का रहेगा। सूत्र संचालन करेंगे आशीष शुक्ला।


इनका होगा सम्मान
अभिनव कला समाज़ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार खारीवाल ने बताया कि कार्यक्रम ‘लताशा’ में शहर की जानी-मानी गायिका मोना शेवड़े,श्रद्धा जगताप, सपना केकरे, अर्पिता बोबडे, आकांक्षा जाचक, कविता श्रीवास्तव, सोनाली पुराणिक, शिफा अंसारी, संध्या गरवाल, शिवांगी मिश्रा पाठक, अनिका अग्रवाल,नूपुर पंडित, निधि नागर,नूपुर गडकरी,अनुभा खाडिलकर, नूपुर कौशल, शिक्षा शर्मा, निशा चेलानी,पल्लवी सिंह का अभिनन्दन किया जाएगा।