Indore News : सड़कों पर भरा पानी, कैलाश विजयवर्गीय ने फोटो पोस्ट कर की कार्रवाई की मांग

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 25, 2021

इंदौर (Indore News) : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव , प्रदेश के पूर्व मंत्री , पूर्व महापौर कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर की सड़कों पर जमा हो रहे पानी को लेकर कार्रवाई की मांग की है, उनका कहना है कि MR-10 रोड पर रेडिसन होटल से सुपर कोरिडोर तक और BRTS पर IDA द्वारा निर्मित सड़क पर बारिश में कई फीट पानी जमा हो जाता है। इस कारण वाहनों के ख़राब होने और लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है। ऐसी लापरवाही और जन-धन का दुरुपयोग करने वाले ठेकेदार, इंजीनियर और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाही की जाए।


https://www.facebook.com/KailashOnline/posts/4580814141971025

इंदौर में इस तरह की तकनीकी लापरवाही आगे न हो और ये सब बंगाली चौराहा ब्रिज के निर्माण में न हो। भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना जनता को न करना पड़े, ये IDA को सुनिश्चित करना चाहिए।

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव , प्रदेश के पूर्व मंत्री , पूर्व महापौर कैलाश विजयवर्गीय को अपने गृह क्षेत्र इंदौर की अपनी पुरानी विधानसभा के इलाक़े में जलभराव को लेकर सोशल मीडिया पर फ़ोटो व पोस्ट डालना पड़ रही है…? इंदौर से लेकर , भोपाल , दिल्ली तक सरकार आपकी, इसे क्या समझा जावे..? या तो यह भाजपा सरकार और उसके अधिकारी आपकी भी नही सुन रहे या फिर आप भी उमा भारती जी की तरह सिस्टम से नाराज़…?

https://twitter.com/narendrasaluja/status/1441757693576839176?s=24

यह सब कार्य तो आपकी सरकार में , आपकी पार्टी की नगर निगम परिषद व IDA ने ही तो किये है। इसके दोषी तो वो ही है , उन पर कार्यवाही तो होना चाहिये।