एरोड्रम थाना से महूनाका तक के क्षेत्रों में चला संयुक्त स्वच्छता अभियान

Share on:

इंदौर दिनांक 24 सितम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में सफाई अभियान के साथ-साथ मानूसन के पश्चात शहर के व्यावायिक क्षेत्रो में निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, डेªनेज विभाग के साथ ही क्षेत्रीय व्यावसायिक संस्थानो, एनजीओ टीम द्वारा शहर के व्यावसायिक क्षेत्रो में संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

ALSO READ: क्या इंदौर शहर की सबसे बड़ी अवैध इमारत फड़नीस कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चलेगा ?

संयुक्त स्वच्छता अभियान के तहत आज निगम के स्वास्थ्य विभाग, जनकार्य विभाग, विद्युत विभाग, उद्यान विभाग, डेªनेज विभाग के साथ ही झोन 1 व 16 के अंतर्गत आने वाले शो रूम व पेट्रोल पम्प के संचालको व कर्मचारियो द्वारा एरोड्रम थाना से बडा गणपति, गंगवाल बस स्टेण्ड होते हुए, महूनाका की सडक के दोनो ओर विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी श्री जितेन्द्र जमीदार, श्री विनोद अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटिया, सीएसआई श्री शैलेन्द्र पाल, श्री विवेक याद, उपयंत्री, डेªनेज सुपरवाईजर, उपयंत्री, दरोगा, उद्यान दरोगा, एनजीओ डिवाईन के श्री अमित चौहान व अन्य उपस्थित थे। उपरोक्त संयुक्त स्वच्छता अभियान के दौरान क्षेत्रीय हुंडई शो रूम, क्रोमा शो रूम व रामचन्द्र नगर तथा बडा गणपति पेट्रोल पम्प के संचालक व कर्मचारियो द्वारा भी अपने-अपने परिसर के आस-पास के क्षेत्रेो को स्वच्छ रखने में सहयोग किया गया।

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश पर मानसुन के पश्चात शहर के व्यवसायिक क्षेत्रो में निगम की संयुक्त टीम द्वारा झोन 1 व 16 के अंतर्गत एरोड्रम थाना, बीएसएफ पानी की टंकी, विद्याधाम मंदिर, कालोनी नगर, शिक्षक नगर, रामचन्द्र नगर, बडा गणपति, दास बगीची, व्यास पुलिया, राजमोहल्ला चौराहा, गंगवाल स्टेण्ड चौराहा, होते हुए, महूनाका चौराहे तक सडक के दोनो ओर फुटपाथ, सर्विस रोड, रोड किनारे व डिवाईडरो के आस-पास अनावश्यक घास की कटाई, सफाई, स्टॉम वॉटर लाईन की सफाई, डेªनेज लाईन की सफाई, स्ट्रीट लाईट, सडक के मरम्मत आदि कार्य किया गया।

एनजीओ संस्था डिवाईन द्वारा पूर्व में इस संयुक्त स्वच्छता अभियान का सर्वे किया गया था, जिसके आधार पर झोन 1 व 16 के व्यवसायिक क्षेत्रो को चिंहित कर निगम के स्वास्थ्य, डेªनेज, जनकार्य, उद्यान, विद्युत विभाग से संबंधित आवश्यक कार्य पूर्ण किये गये। इसके साथ ही निगम की टीम द्वारा सडक किनारे व डिवाईडर के आस-पास मिटटी होने पर उसे हटाने का कार्य, टूटे पेव्हर ब्लॉक को बदलना का कार्य किया गया।