इंदौर – दिनांक 24 सितंबर 2021- इन्दौर जिले मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा संपत्ति संबंधी अपराधो पर रोकथाम लगाने हेतु इन वारदातो को अंजाम देने वाले बदमाशो की पतारसी कर, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। इसी सिलसिले मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बाघरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन- 03 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी परदेशीपुरा श्री अशोक पाटीदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसी अनुक्रम में पुलिस द्वारा विगत कुछ ही दिनो मे लूट, डकैती, चोरी के कई मामलो का पर्दाफाश करने मे कामयाबी हासिल की गई है ।
ALSO READ: Rohini Court Firing: 25 सितंबर को काम न करें वकील- दिल्ली बार एसोसिएशन
इसी सिलसिले में परदेशीपुरा पुलिस द्वारा अपनी कार्यवाही को आगे भी जारी रखते हुए सउनि शंकरलाल पंवार को गश्त के दौरान नंदा नगर पावर हाऊस के पास मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एन.टी.सी.ग्राउंड भेरू बाबा ओपन मंदिर के पास एक बिना नंबर के सवारी रिक्शे मे बैठे है । एक व्यक्ति के हाथ मे टामी व एक के पास पेचकश लिये है, जो चोरी की वारदात की योजना बना रहे है ।
थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी.अशोक पाटीदार द्वारा मुखबिर की सूचना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए एक टीम तैयार की जाकर उसे योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया ।
उक्त टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँची तो दो व्यक्ति एक सवारी के रिक्शे मे बैठे दिखे जिन्हे एकदम दबिस देकर घेरा बन्दी कर पकड़कर, जिनका नाम पता पूछने पर बलराम पिता सूरज भान शुक्ला उम्र 20 वर्ष नि.178 जीवन की फैल इंदौर , अमर उर्फ ज्ञानी पिता दिलीप जाट उम्र 23 वर्ष नि.159/2 सर्वहारा नगर इंदौर के होना बताये। जिनसे पूछताछ करते दोनो ने बताया कि नन्दा नगर इन्दौर एवं क्लर्क कालोनी में रात्रि मे चोरी करने के लिये एकत्रित होकर चोरी करने की योजना बना रहे थे । आरोपी बलराम से एक लोहे की टामी मिली एवं दूसरे आरोपी अमर उर्फ ज्ञानी के कब्जे से एक पेचकस एवं आटो रिक्शा जप्त किया गया ।
उपरोक्त गिरफ्तार आरोपीगण बलराम शुक्ला तथा अमर उर्फ ज्ञानी जाट ने पूछताछ पर परदेसीपुरा पुलिस को उपरोक्त घटना के अतिरिक्त थाना परदेशीपुरा की 02 चोरी की घटनाओं ,थाना एमआईजी एवं थाना छोटी ग्वालटोली की चोरी में एक एक वारदाते करना स्वीकार किया है । आरोपियो के बताये अनुसार इनके द्वारा की गई चोरियो को लेकर थाना छोटी ग्वालटोली पर अप.क्र. 198/2018 एवं थाना एमआईजी मे अप.क्र. 08/2019 की होना पाई गयी आरोपियो से ओर भी पूछताछ की जा रही है ।
आरोपियों से चोरी किए गए निम्न वाहनों को बरामद किया गया हैं –
1. बजाज आटो क्र. MP09 TA 3960 – अप.क्र. 711/2021 धारा 379 भादवि ( थाना परदेशीपुरा से चोरी गई)
2. पल्सर मो.सा. क्र. MP09 XA 1563 — 3 अप.क्र.709/21 धारा 379 भादवि – (थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
4. एक्टीवा क्र. MP09 UT 8840 — अप.क्र.508/21 धारा 379 भादवि –(थाना परदेशीपुरा से चोरी गई )
5. सीडी डिलक्स मो.सा. क्र. MP09 MY 8426 -अप.क्र.198/18 धारा 379 भादवि – (थाना छोटी ग्वालटोली से चोरी गई )
5. होण्डा एक्टिवा क्र. MP09 MH 9288 — अप.क्र.08/2019 धारा 379 भादवि – (थाना एमआईजी से चोरी गई )
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी परदेशीपुरा निरी.अशोक पाटीदार, सउनि शंकरलाल पंवार, प्र.आर.168 लक्ष्मीचन्द्र पटेल, प्रआर 2937 बलराम, प्र.आर.1210 रोशन , आर.3071 संतोष तिवारी,आर.3316 प्रमोद , आर.3351 रामशंकर सोनी का सराहनीय योगदान रहा ।