कमलनाथ की सरकार के जाते ही मिलावट माफिया फिर सक्रिय : विनय बाकलीवाल

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कमलनाथ जी की सरकार में जो शुद्ध के लिए युद्ध की शुरुआत की थी वह अब शिवराज सरकार में खत्म हो गया है। बाकलीवाल ने कहा कि शिवराज सरकार में फिर से जनता को मिलावटी सामान लेने पर मजबूर होना पड़ रहा है। अभी असली घी में मिलावट का मामला सामने आया है,मिलावट माफिया फिर एक बार सक्रिय हो गए है,उन्हें अब कोई डर नही रह गया है,धड़ल्ले से मिलावट का सामान बाजार में आ रहा है।

जनता के स्वास्थ्य के साथ खुले आम खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्हें मिलावट का सामान खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है। बाकलीवाल ने कहा कि कमलनाथ जी की सरकार में अपराधियों पर नकेल कसी गई थी,वह अब नही दिख रही है,कमलनाथ जी ने मिलावट करने वालो पर सीधे सीधे रासुका लगाकर उन्हें जेल में डाल दिया था। लेकिन आज मिलावट माफिया फिर एक बार सक्रिय है,आगामी दिनों में महत्वपूर्ण त्यौहार आ रहे है,जिसमे जनता को मिलावटी समान खरीदी पर मजबूर होना पड़ेगा,जो बच्चो के स्वास्थ्य के लिए भारी खिलवाड़ है।

बाकलीवाल ने भाजपा सरकार से माँग की है,की जो कमलनाथ जी द्वारा चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध को फिर से चालू कर मिलावटी माफिया पर कार्यवाही कर जनता को शुद्ध सामान मिले यह सुनिश्चित करे,एवं मिलावट पर रोक लगावे।।।