नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी में अच्छी पेठ जमाने के बाद अब एक बार फिर स्विगी कंपनी को आर्थिक परेशानियों से झूंझना पड़ रहा है। जी हां स्विगी दोबारा अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी में हैं।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो अब कंपनी करीब 350 लोगों को कंपनी से बाहर करने वाली है। बता दें कि लाॅकडाउन लगने के बाद से स्विगी ने कारोबार में नुकसान के चलते पहले भी हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था। कंपनी का कहना है कि बाजार में कारोबार आधा रह गया है। दुर्भाग्य से संसाधन व्यवस्थित करने की इस आखिरी कार्रवाई में उसे और 350 कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ी है।
दरअसल सोमवार को स्विगी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 350 कर्मचारियों की छंटनी कंपनी की कोरोना संकट के चलते मई से चल रही कर्मचारियों की हटाने की योजना का हिस्सा है। कंपनी ने बयान में कहा कि हम अपने कर्मचारियों के प्रति पूरी तरह सम्मान और करुणा की भावना रखते हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश की अर्थव्यवस्था को खासी चोट पहुंची है।