इंदौर( Indore News) : पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा आनलाईन गैमिंग व आईपीएल क्रिकेट सट्टा, जुआ संचालित करने वाले आरोपियों की धरपकड करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में आनलाईन गैमिंग व आईपीएल क्रिकेट सट्टा, जुआ की गतिविधियों में सलिप्त आरोपियों पर कड़ी नजर रख उनकी धरपकड करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी थाना लसुडिया क्षेत्र में चिकित्सक नगर में क्रिकेट का आनलाईन सट्टा चल रहा हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच तथा थाना लसुडिया की सयुक्त टीम नें मुखबिर के बताये स्थान आदिनाथ प्राईड 12 चिकित्सक नगर इंदौर के फ्लैट नम्बर 104 पर जाकर मुताबिक योजना के दबिश दी, जहाँ पर आरोपी 1. पंकज पिता औंकारसिंह राजपूत उम्र 25 वर्ष नि 35 अंबिकापुरी 60 फिट रोड इंदौर 2. विशाल पिता ओमप्रकाश गुप्ता उम्र 27 वर्ष नि डी12 सुविधि नगर छोटा बागडदा रोड इंदौर 3. पीयूष पिता प्रदीप मुकुट उम्र 25 वर्ष नि 284 सिद्धार्थ नगर गांधीनगर इंदौर 4. कपिल पिता माख चौधरी उम्र 31 साल नि ग्राम मिर्जापुर नेमावर रोड जिला देवास को पकडा ।
जिनके कब्जे एक टीवी, एक रिमोट, तीन मोटरसायकल, सेटाँप बाक्स, एक केलकुलेटर, 09 मोबाईल, हिसाब लिखे हुये पेज, एक्टेशन बोर्ड ,दो मोबाईल चार्जर तथा 20850/- रुपये नगद बरामद किये गए। आरोपीयों से विस्तृत पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रोहित बघेल नि आम्रकुंज कालोनी एरोड्रम रोड इंदौर की लाईन से सट्टा ले रहे थे रोहित बघेल नें करीबन डेढ वर्ष से फ्लैट 15000/- रुपये प्रतिमाह किराये पर आरोपी पंकज के नाम से ले रखा हैं तभी से वहाँ लगातार सट्टा का कारोबार चल रहा हैं । रोहित बघेल की तलाश जारी हैं । आरोपियों से सट्टा लगाने वाले ग्राहकों के बारे में पूछने पर इंदौर व उसके आस पास के शहरों द्वारा सट्टा लगाना बताया । चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।