दिनेश पांडे की जीत पर वकीलों ने मनाया जश्न, हनुमान मंदिर में दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Pinal Patidar
Published on:
dinesh

इंदौर: दिनेश पांडे की जीत को लेकर उनके साथी और अन्य वकील आश्वस्त थे कि जीत उन्हीं की होगी और वह लगातार उनके जीत के नारे लगाते रहे जब तक घोषणा नहीं हुई और घोषणा होने के पहले ही ढोल नगाड़े बजाने लगे दिनेश पांडे जी ने आते ही सबसे पहले जिला न्यायालय में स्थित हनुमान जी की मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया हनुमान जी महाराज का और साथ ही न्यायालय के बाहर स्थित शनि महाराज के मंदिर में भी जाकर सबसे पहले आशीर्वाद प्राप्त किया।

जुलूस के साथ पूरा प्रांगण में घुमाया साथियों ने मिठाई और आतिशबाजी का दौर चलता रहा देर रात तक एक दूसरे को मिठाई खिलाते रहे और खुशियां मनाते रहे और कोई उनको हार पहना ना और गले लगाना चाह रहा था जिसको पांडे जी ने मना नहीं करा और काफी हद तक पूरे पसीने से नहा लिए फिर भी उनके जोश में कोई कमी नहीं रही।