Indore News : जिले में एक बार फिर एंटीमाफिया अभियान होगा शुरू..

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 21, 2021

इंदौर : प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में एक बार फिर एंटीमाफिया अभियान शुरू होने जा रहा है, जिसके अंतर्गत भूमाफिया पर एक्शन के साथ ही एंटी माफिया अभियान शुरू होगा। बताया जा रहा है कि काॅलोनाईजर्स को एक अंतिम मौका दिया जाएगा और अगर पीड़ितों को नही दी राहत तो कार्रवाई होगी और दागदार जेल भी जाएगे।


जानकरी के मुताबिक सहकारिता मामलो में राजगृही सोसायटी पर फोकस के साथ अभियान शुरू होगा। साथ साथ  त्रीशला, मेघना,पार्श्वनाथ व करतार गृह निर्माण सोसायटी के पीड़ितों को राहत देने का काम भी चलेगा। इतना ही नहीं खनन माफिया, मिलावट खोरो और बेइमान राशन दुकान वालों के खिलाफ भी इस अभियान में कार्रवाई होगी और रासूका लगाने में भी ही नही हटेंगे पीछे।

बताया जा रहा है इस मामले में कलेक्टर बोले, शिकायत हुई तो पहले जांच होगी और गलत पाएं जाने पर होगा एक्शन, रासूका लगाने में नही करेंगे परहेज साथ ही आबकारी कार्रवाइयों के तहत बार पब ढाबों पर अनियमितता मिली तो भी  सख्त एक्शन होगा।

आगे कलेक्टर ने यह भी कहा कि सरकारी तंत्र का संरक्षण किसी माफिया को मिला तो जिम्मेदार अफसर कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहे। क्योंकि माफिया का मददगार कोई अफसर नही बचेगा। इस मामले में डीआईजी मनीष कपूरिया बोले पुलिस ने अपनी और से सुचि को भेजी, एंटी मफिया एंलिमेंट को नही बख्शा जाएगा। एंटी माफिया अभियान पर बोली निगमायुक्त पुलिस से सुचि मिली स्टेटर पता कर कार्रवाई होगी शुरू।