गणेश प्रतिमा विसर्जन में लापरवाही करने वाले झोन अफसर भगोरिया, प्रोटोकॉल अफसर पाटोदी और नीमा को निलंबित किया

Mohit
Published:

इंदौर: गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन में अमर्यादित तरीक़ा अपनाने संबंधी घटना पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने कड़ा एक्शन लिया है. वायरल विडियो पर मचे बवाल के बाद ज़ोनल और प्रोग्राम अधिकारी निलम्बित कर दिया गया है. वहीं, 9 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर ख़िलाफ़ प्रकरण भी दर्ज. स्पष्ट आदेश के बाद भी बरती गई लापरवाही पर आयुक्त ने निगम के पूरे अमले को भी कड़ा संदेश दिया.

आयुक्त ने कहा कि अब किसी भी जवाबदारी में लापरवाही दिखाई गई, तो सख़्ती झेलने के लिए तैयार रहें. आयुक्त ने सुबह से निगम मुख्यालय पहुँच कर मोर्च संभाला.