अस्पताल से चल रही सरकार, केंद्र से मांगी यूरिया

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 27, 2020

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फ़ोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। दरअसल हाल ही में सीएम चौहान कोरोना के चपेट में आये है और भोपाल में अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। फ़ोन कॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय खाद्य एवं उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा से फोन पर चर्चा कर मध्यप्रदेश के लिए अतिरिक्त यूरिया की मांग की है। जिसको लेकर के कल सदानंद गौड़ा दिल्ली में एक बैठक लेंगे। जिसमें मध्य प्रदेश को अतिरिक्त यूरिया देने का निर्णय लिया जा सकता है।


बता दे कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5 बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी सिंह के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे। कॉन्फ्रेन्स में अन्य राज्य के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर राज्य सरकारों की ओर से किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा होगी।