इंदौर जिले में फीवर क्लीनिकों तक पहुंचे लगभग 93 हजार मरीज

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: July 27, 2020
corona cases in india

इंदौर 27 जुलाई, 2020
इंदौर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों के परीक्षण तथा उनके इलाज के लिए लगभग 93 हजार मरीज फीवर क्लीनिकों तक पहुंचे। यहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श देकर उनका समूचित इलाज किया गया। कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भी होम आइसोलेशन तथा सेंपल लेकर आवश्यक कार्यवाही की गई। जिले में फीवर क्लीनिकों का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है।
कलेक्टर मनीष सिंह  के मार्गदर्शन में  शहर में 44 फीवर क्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। फीवर क्लिनिको के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधा ले चुके व्यक्तियों का आंकड़ा लगभग 93 हजार हो गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीज़ों को इलाज उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोले गए फीवर क्लीनिकों से अब तक 92 हजार 889 व्यक्ति लाभान्वित हो चुके हैं। फीवर क्लीनिक में आये व्यक्तियों में से 163 मरीजों की सर्दी, खांसी, बुखार तथा श्वांस लेने की दिक्कत वाले (सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन) मरीज के रुप में की गई। इसी तरह 2 हजार 897 मरीज सर्दी, खांसी, बुखार (इनफ्लुएंजा लाइक  इलनेस) के मिले। इन सभी का इलाज किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. एस.के. वर्मा ने बताया कि फ़ीवर क्लिनिकों का संचालन मई से शुरू किया गया था। रोज़ाना प्रातः 9 बजे से दोपहर चार बजे तक संचालित हो रही इन क्लिनिकों के माध्यम से अब तक कुल 3 हजार 373 मरीज़ों को होम आइसोलेट किया गया है। उल्लेखनीय है कि फीवर क्लीनिकों में अब तक कुल एक हजार 123 डायबिटिक, एक हजार 455 हाइपरटेंशन, 167 सीओपीडी, 75 कार्डियक ऐल्मेंट तथा 6 हजार 42 गर्भवती महिलाएं चिकित्सकीय परामर्श लेने पहुंचे हैं। फीवर क्लिनिकों के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों को भी लगातार अस्पताल रेफ़र किया जा रहा है। जिससे संक्रमण को रोकने में सहायता मिल रही है, साथ ही संबंधित व्यक्तियों को सही समय पर इलाज भी मिल रहा है। अब तक कुल 360 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल रेफर किया गया है तथा 2 हजार 991 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है। उल्लेखनीय है कि, कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों का पता लगाने तथा उनका सैंपल लेकर सही उपचार कराने में फीवर क्लिनिको की अहम भूमिका है।