Indore News : स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स योजना के तहत बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण

Shivani Rathore
Published on:

▪️ बच्चों ने पुलिस चौकी व रेल थाना एवं व्ही.केयर.फोर. यू. शाखा का भ्रमण कर, जानी पुलिस की कार्यप्रणाली।
▪️ कैडेट्स ने स्वच्छता विषय पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पढ़ाया सभी को स्वच्छता का पाठ।
▪️ सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात हेतु, सडक सुरक्षा-जीवन रक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर दिया, ट्रेफिक पुलिस ने ज्ञान।
▪️ वर्तमान समय की आधुनिक तकनीकों से रूबरू होने हेतु, MAAC एकेडमी में भ्रमण कर जानी महत्वपूर्ण तकनीकी बातें।

इंदौर (Indore News) : स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय स्कूलों के बच्चों को पुलिस व शिक्षा विभाग द्वारा उनके व्यक्तित्व विकास, मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन तथा सामान्य कानूनी प्रावधान की जानकारी सहित उनके सामाजिक उत्थान व उज्वल भविष्य के लिये विभिन्न प्रकार का आंतरिक एवं बाह्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इसी कड़ी में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में एसपीसी कैडेट्स के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर, बच्चों को एसपीसी योजना का उद्देश्य, इसका महत्व व इसके लाभ तथा एसपीसी के क्रियान्वयन के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदाय की जा रही है। इसी अनुक्रम में दिनांक 17 एवं 18.09.2021 को विभिन्न शासकीय स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल अरण्य नगर एवं शासकीय हा.से. स्कूल बजरंग नगर में उप निरीक्षक शिवम ठक्कर द्वारा बच्चों को एसपीसी योजना के बारें में एवं पुलिस संगठन के विषय मे बड़े ही रोचक तरीके से महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। वहीं सहायक उप निरीक्षक गयेन्द्र यादव ने बच्चों की योगा की क्लास लगाकर, उन्हें योगाभ्यास करवाया। इस अवसर पर स्कूल के नोडल शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों ने स्कूल परिसर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान भी चलाया। इसी प्रकार शासकिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भागीरथपुरा के बच्चों को निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद एवं प्राचार्य श्रीमती छाया पंवार व टीम द्वारा पुलिस चौकी भागीरथपुरा का भ्रमण कराया गया। चौकी प्रभारी श्री राहुल काले जी द्वारा बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें मे बतातें हुए उन्हें प्राथमिक कानूनी प्रावधानों की सामान्य जानकारी प्रदाय की गयी और इस दौरान छात्रों द्वारा पूछे गये सवालों का समाधान करतें उनकी जिज्ञासाओं को शांत भी किया गया। इसके बाद भागीरथपुरा के एस.पी.सी. कैडेट्स द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता अभियान विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आम नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का महत्व बताया गया।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी में 17.09.21 को इंदौर यातायात पुलिस के सजग सिपाही सुमंत सिंह कछावा ने सुरक्षित यातायात एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को दी। यातायात से संबधित इस महत्पूर्ण जानकारी पर स्कूल में एसपीसी की नोडल शिक्षिका श्रीमती राशि परिहार ने आभार व्यक्त करते हुए, आरक्षक सुमंत सिंह को आश्वस्त किया कि विद्यालय के कैडेट्स ना सिर्फ खुद नियमों का पालन करेंगे बल्कि विद्यालय के अन्य बच्चों को इसका पालन करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे साथ ही वे अपने परिवार और समाज को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी से परिचित करवा कर उनका अनुपालन करवाएंगे।

आज निरीक्षक श्रीमती राधा जामोद एवं उप निरीक्षक श्री शिवम ठक्कर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मूसाखेड़ी की नोडल शिक्षिका श्रीमती राशि परिहार के साथ उनके स्कूल के एसपीसी कैडेट्स को पुलिस संगठन से परिचय करवाने हेतु रेल्वे पुलिस थाना इंदौर एवं डीआईजी ऑफिस स्थित व्ही.केयर.फोर.यू. शाखा का भ्रमण करवाया गया। इस दौरान रेल पुलिस थाना इंदौर के स्टाफ ने उन्हें रेल्वे पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया। वहीं व्ही.केयर.फोर.यू. शाखा प्रभारी निरीक्षक श्रीमती अनिता देयरवाल ने महिला अपराधों की जानकारी देते हुए, वर्तमान समय में सोशल मीडिया व फोन पर बच्चियों/महिलाओं के विरूद्ध किस प्रकार की प्रताड़ना आदि की जाती है बताया और हमें इससे कैसे बचना व क्या कार्यवाही करना है इसकी प्राथमिक जानकारी से अवगत करवाया।

बच्चों को आधुनिक समय का तकनीकी ज्ञान भी रहें और वह समय के साथ इनमें तकनीकी रूप से दक्ष रहें इसी को ध्यान रखते हुए, बच्चों को माया एकेडमी ऑफ एडवांस सिनेमेटिक्स (MAAC) का भ्रमण करवा कर, उन्हें कम्प्यूटर क्षेत्र में चल रहीं और आनें वाली नई-नई टेक्नोलॉजी के बारें में बताया।