सूर्य वंदना को कांग्रेस ने बताया नौटंकी, रोते हुए रागिनी मक्खर ने जताई आपत्ति

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : प्रख्यात कथक नृत्यांगना रागिनी मक्खर ने राजवाड़ा पर किए सूर्यवंदना को कांग्रेस द्वारा नौटंकी करार दिए जाने पर अपनी आपत्ति जताई है। रागिनी मक्खर ने कहा कि उनकी सालों की तपस्या, मेहनत और कला का अपमान किया गया है। प्रख्यात कथक नृत्यांगना ने कहा कि बरसों की मेहनत को नौटंकी कहे जाने से वे बेहद आहत है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में रागिनी मक्खर और उनकी टीम ने राजवाड़ा पर सूर्य अर्घ्य एवं सूर्यवंदना प्रस्तुत की थी जिसे कांग्रेस ने नृत्य नौटंकी करार दिया था।

रागिनी मक्खर कलर्स चैनल पर प्रसारित ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट सीजन-5’ की विनर रही है। वे यूनेस्को की मेंबर है और दुनियाभर में कथक गुरु के तौर पर जानी जाती है। कई देशों में वे भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।