Indore News : स्मार्ट सिटी का कलंक बन रहे शिक्षा माफिया के खिलाफ अब चलेगी मुहिम

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : स्मार्ट सिटी बन रहे इंदौर में अब शिक्षा माफिया के खिलाफ जल्द ही बड़ी मुहिम चलने वाली है उल्लेखनीय है कि इंदौर में सैकड़ों ऐसे कॉलेज हैं जो डिग्री बांटने के केंद्र बन गए हैं 4 कमरों में चलने वाले इन कॉलेजों में प्रतिवर्ष हजारों छात्रों की संख्या बताई जाती है। जबकि प्रैक्टिकली ऐसा संभव ही नहीं है यदि इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र एक साथ इकट्ठा हो जाए तो पता चलेगा कि सड़कों पर लंबी लाइन लग गई है क्योंकि कॉलेज में तो जगह ही नहीं है, लेकिन इन तमाम फर्जी कॉलेजों ने पैसा कमाने के लिए शिक्षा को बदनाम कर दिया है।

अब देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से लेकर भोपाल और दिल्ली तक में इस बात को लेकर चर्चा हो रही है की डिग्री बांटने वाले इन फर्जी कॉलेजों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की जाए ताकि इंदौर शिक्षा के क्षेत्र में होने वाली बदनामी से बच सकें।

यदि विश्वविद्यालय इन तमाम कॉलेजों का भौतिक परीक्षण कराए तो पता चलेगा कि दो चार कमरों में चलने वाले इन कालेजों में विजिटिंग फैकल्टी के नाम पर भी बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है हालात इतने बदतर हैं कि जिन फैकल्टी के आवेदन पत्र बुलाए जाते हैं उन्हें नौकरी तो नहीं दी जाती लेकिन उनके बायोडाटा का उपयोग करके उन्हें फर्जी तरीके से कॉलेज के कागज पर नियुक्त बता दिया जाता है ऐसे कई शिक्षित लोग हैं जिन्हें बाद में पता चलता है कि उनके नाम का उपयोग किया जा रहा है लेकिन उन्हें एक पैसा भी नहीं मिल पा रहा अब यह तमाम घोटाले शिक्षा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुके हैं।