Indore News : फर्जी दस्तावेज बनाने वाले दो बदमाशों को पुलिस थाना बाणगंगा ने पकड़ा

Share on:

इन्दौर  (Indore News) : पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 16.09.2021 को रिपार्ट प्राप्त हुई कि शांतिनगर में प्रियांशी ऑनलाईन शॉप के मालिक अजय हिरे एवं प्रदीप के द्वारा 150 रुपये में किसी भी व्यक्ति के फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, मार्कशीट, आयुष्मान कार्ड व अन्य दस्तावेज बना देते है । उक्त रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा पर प्रियांशी ऑनलाईन शॉप के मालिक अजय हिरे एवं प्रदीप के विरुद्ध धारा 420, 467, 468, 120बी भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

शहर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले आरोपीगण अजय हिरे एवं प्रदीप के विरुद्ध कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करनें हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के द्वारा प्रभावी कार्यवाही के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक झोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा, श्री निहित उपाध्याय द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा इन्दौर निरीक्षक राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया ।

पुलिस थाना बाणगंगा में पदस्थ सउनि जबर सिंह यादव(अनुसंधानकर्ता) की टीम के द्वारा त्वरित रुप से कार्यवाही कर फर्जी दस्तावेज बनाने वाले बदमाश 01..अजय हिरे उर्फ छोटु पिता रामदास हिरे उम्र 21 साल निवासी ग्राम कानपुरा, छिपवाड़ा जिला हरदा, वर्तमान निवास पुलिस फायर स्टेशन के पास कुमेडी कांकड़ इन्दौर एवं 02..प्रदीप पिता लक्ष्मण उम्र 21 साल निवासी ग्राम गोगिया थाना एवं जिला हरदा, वर्तमान निवास – रेशम कुईंया का मकान, भवानी नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया एवं बदमाशों से फर्जी दस्तावेज बनाने के उपकरण कम्प्युटर, हार्डडिस्क, प्रिंटर, ग्लॉसी पेपर, स्केनर, मोबाईल फोन जप्त किये गए ।
उक्त दोनो आरोपी अजय हिरे एवं प्रदीप को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है, जिनसे अभी तक तैयार गये सभी फर्जी दस्तावेजों के संबंध में पूछताछ की जा रही है एवं फर्जी दस्तावेज तैयार कराने वाले लोगों की भी जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी राजेन्द्र सोनी, सउनि जबरसिंह यादव, प्रआर. शैलेन्द्र मीणा, आर. दीपक जाट, आर. मालाराम सिरकरवार, आर. प्रदीप शर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।