MP

देश को बनाएंगे ग्रीन हाइड्रोजन का टॉप एक्सपोर्टर : गडकरी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 17, 2021

इंदौर (Indore News) : गत दिवस इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि इंदौर ने वेस्ट टू वेल्थ का रूपांतरण कर स्वच्छ, स्थायित्व भविष्य की ओर अग्रसर होने का मार्ग प्राप्त कर लिया है।

उन्होंने कहा कि इंदौर में वह क्षमता है कि यदि वह संकल्प लें तो जलवायु संरक्षण में भी नई मिसाल कायम कर सकता है। उन्होंने कहा कि मालवा का क्षेत्र यहां के किसानों के लिए जाना जाता है। यदि यहां के ट्रैक्टर सीएनजी से संचालित होने लगे तो ना केवल किसानों को आर्थिक राहत देगा बल्कि प्रदेश के विकास को भी दुगनी गति देगा।

देश को बनाएंगे ग्रीन हाइड्रोजन का टॉप एक्सपोर्टर : गडकरी

उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से कहा कि आप सीएनजी से चलने वाले ट्रैक्टर का इंतजाम करें सीएनजी पंप केंद्रीय सरकार आपको उपलब्ध कराएगी। यह मध्य प्रदेश में जलवायु संरक्षण के क्षेत्र में एक बहुत ही उम्दा पहल होगी।
केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने कहा कि जिस तरह इंदौर में वेस्ट टू वेल्थ का रूपांतरण हो रहा है उसी तरह से मैं इंदौर नगर निगम आयुक्त को सुझाव दूंगा कि वे टॉयलेट के गंदे पानी से ग्रीन हाइड्रोजन के निर्माण के क्षेत्र में भी कार्य करें।

आगे आने वाले भविष्य में पेट्रोल और डीजल की जगह ग्रीन हाइड्रोजन पर गाड़ियों को चला सकेंगे। आज भारत अपने ऑयल के इंपोर्ट के लिए जाना जाता है, यदि हमने इस दिशा में कार्य किया तो हम भविष्य में ग्रीन हाइड्रोजन के एक्सपोर्ट के लिए जाने जाएंगे।