Indore News : खतरनाक व जर्जर मकान पर चला निगम का बुलडोजर

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चिंहाकिंत किये गये जर्जर व खतरनाक भवनो को रिमूव्हल करने के निर्देश के क्रम में आज झोन 3 वार्ड 57 के अंतर्गत कृष्णपुरा तिलक पथ चौराहे पर पीडब्ल्युडी क्वार्टर अलीगढ की कोतवाली लगभग 100 वर्ष पूर्व निर्मित जी प्लस वन कच्चा मकान अति खतरनाक व जर्जर स्थिति में होने से निगम द्वारा रिमूव्हल किया गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी श्री शांतिलाल यादव, भवन निरीक्षक श्री शैलेन्द्र मिश्रा, रिमूव्हल विभाग के श्री अश्विन जनवदे, भवन दरोगा श्री नर्मदाशंकर जोशी व निगम की रिमूव्हल टीम उपस्थित थी।