MP

Indore News : 17 सितंबर से जन-कल्याण और सुराज अभियान की शुरुआत

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 15, 2021
pm modi

इंदौर (Indore News) : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 20 वर्ष का कार्यकाल राज्य शासन द्वारा जन-कल्याण और सुराज अभियान के रूप में मनाया जा रहा है। जनकल्याण एवं सुराज अभियान इंदौर जिले में 17 सितम्बर 2021 से 07 अक्टूबर 2021 तक आयोजित किया जायेगा। जिले में अभियान का शुभारंभ गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी कार्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा पौधारोपण कर किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा 17 सितम्बर 2021 को शासकीय मल्हाराश्रम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामबाग इन्दौर में प्रातः 10.30 बजे छात्रों के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण कर अभियान का आरंभ करेंगे। इसी के साथ प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा राज्य शासन की अन्य हितग्राही योजनाओं के अन्तर्गत पाठ्यपुस्तकों का वितरण, गणवेश का वितरण, ट्राईसिकल का वितरण एवं दिव्यांग दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को डीजी प्लेयर आदि के माध्यम से हितग्राहियों को लाभांवित करेंगे।

Indore News : 17 सितंबर से जन-कल्याण और सुराज अभियान की शुरुआत

साथ ही विद्यालय के नवनिर्मित सभागार का लोकार्पण भी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान भी किया जायेगा। कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, संस्कृति मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर, सांसद श्री शंकर लालवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।