MP के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी, IMD ने दी ये चेतावनी

Mohit
Published on:
MP Weather Update

मानसून का कहर अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. सावन का महीना जहां सूखा बीता वहीं अब भादो भी निराश कर रहा है. भादो का महीना समाप्त होने में अब लगभग पांच दिन ही शेष हैं लेकिन वैसी बारिश नहीं हुई जैसी उम्मीद की जा रही थी। बारिश के हाल ये है कि सुबह तेज धूप हो रही है तो शाम या रात को हल्की बौछारें ही पड़ रही है. जबकि लोगाें को ऐसी बारिश की उम्मीद है जिससे शहर तरबतर हो जाए। मंगलवार को भी सुबह से ही चटक धूप निकली रही. उमस भरी गर्मी से लोग परेशान होते रहे। दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और हल्की बौछारे ने कुछ हद तक राहत दे दी.

रात को भी हल्की-फुल्की बौछारें पड़ती रही. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में जबलपुर सहित संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ मध्यम बौछारें पड़ सकती है. इसी बीच बुधवार सुबह शहर में बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं आसपास के जिलों में अच्‍छी बारिश हो रही है. बालाघाट में बारिश से शहर तरबतर हो गया.

फिलहाल मानसून की बेरूखी से इस मानूसन सीजन में एक जून से अब तक कुल 542.6 मिलीमीटर यानि 21.3 इंच बारिश हुई है. जबकि पिछले मानसूनी सीजन में आज के दिन तक 986.7 यानी 38.8 इंच बारिश हो चुकी थी. जबकि जबलपुर में 52 इंच बारिश रिकार्ड की जाती है.