(Indore News) : इंदौर पुलिस शहर में अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के अपने कर्तव्य के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निर्वहन भी बखूबी कर रहीं हैं। इसी कड़ी में इंदौर के महिला थाना पर एक बुजुर्ग 70 साल की महिला जानकीबाई पत्नी स्वर्गीय वृंदावन गरोदिया निवासी न्यू गौरी नगर के द्वारा अपने चारों बेटे-बहुओं की शिकायत की थी कि, उनके द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता है, ठीक से नहीं रखते है, उसे बोझ समझते है, समय पर चाय/नाश्ता, खाना नहीं देते है, ठीक से भरण पोषण नहीं कर रहे है और आश्रम में छोड़ने की बात करते है आदि शिकायत की गयी।
उक्त शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महिला थाना श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा एएसआई गौरी तिवारी को उक्त प्रकरण निराकरण हेतु दिया गया। जिनके द्वारा बुजुर्ग अम्मा के चारों बेटों उनकी चारों बहुओं को काउंसलिग हेतु बुलाया और सभी को समझाइश दी कि, अम्मा की उम्र को देखते हुए उन्हें अच्छे से रखें, उन्हें समय पर खाना/पानी दें। उन्हें सीनियर सिटीजन एक्ट के प्रावधानों के बारें में बताते हुए कहा कि, अम्मा की देखभाल करना उनकी जिम्मेदारी है। अतः उनका पूरा सम्मान करते हुए, उनकी देखभाल बड़े ही प्यार व अच्छा व्यवहार के साथ उनकी हर जरूरतों का ध्यान रखने की समझाइश दी गई। साथ ही कहा कि, समय-समय पर उनके इलाज का भी ध्यान रखें।
उक्त काउंसलिग पर चारों लड़कों और बहुओं ने अपनी गलती को माना और सभी ने मिलकर अम्मा से माफी मांगी तथा सभी ने मिलकर यह डिसाइड किया कि अम्मा को जैसा ठीक लगेगा 1 महीना 2 महीना या उससे भी ज्यादा वह अपने जिस भी लड़के के साथ रहना चाहे सभी लड़के बारी-बारी से अम्मा को प्रेम पूर्वक अपने घर ले जाएंगे और अम्मा का ध्यान रखेंगे, उनकी हर जरूरत का ध्यान रखगें, उनका इलाज करवाएगें तथा उनसे अच्छा व्यवहार रखते हुए उनका सम्मान करेंगें।
इंदौर पुलिस की संवेदनशील कार्यवाही से अम्मा बहुत खुश हो गई, और उन्होंनें पूरी टीम को धन्यवाद दिया गया। एक बुजुर्ग के चेहरे पर खुशी व आंखों में नमी देखकर थाने का स्टाफ भी भावुक हो गया और अम्मा से कहा कि ये पुलिस परिवार भी उनका ही परिवार है।