इंदौर (Indore News) : कलेक्टर श्री मनीष सिंह कि अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन तथा समाधान ऑनलाइन में लंबित प्रकरणों की विभागवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को समय सीमा अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने छात्रवृत्ति संबंधित लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी डेंगू एवं मलेरिया से बचाव के लिए शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई बनाए रखें तथा पानी जमा न होने दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को निर्देश दिये कि जन स्वास्थ्य से जुड़े हुये पोषण माह अभियान को पूर्ण मानवीय संवेदना के साथ प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी 3 माह के अंदर जिले का कोई भी बच्चा कुपोषित ना रहे यह सुनिश्चित किया जाए।कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने मुख्यमंत्री कोविड योद्धा कल्याण योजना के अंतर्गत कोई भी प्रकरण लंबित ना रहे इसके निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालयों में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनें तथा उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चे, वृद्ध एवं महिलाओं संबंधित आवेदनों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए।