Virat Kohli की कप्तानी में टीम इंडिया T20 World Cup की तैयारियां कर रही हैं। ये मैच आईपीएल के ठीक बाद यूएई में खेला जाएगा। ऐसे में हाल ही में एक बड़ी खबर सूत्रों के हवाले से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि T20 World Cup के बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ देंगे। उनके बाद ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा निभाएंगे। हालांकि टेस्ट मैचों की कप्तानी विराट कोहली करते रहेंगे। वहीं रोहित शर्मा वनडे और टी-20 में टीम को लीड करेंगे।
बताया जा रहा है कि मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसके साथ ही विराट कोहली भी कप्तानी छोड़ देंगे। खुद विराट ने यह इच्छा जताई है। कहा जा रहा है कि टीम मैंनेजमेंट ने इस पूरी प्रक्रिया पर मंथन कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, रोहित शर्मा को टी20 मैचों की कप्तानी देने की चर्चा काफी समय से हो रही है। दरअसल, इसके पीछे आईपीएल में बतौर कप्तान उनकी सफलता की दलील दी जाती है।
स्टैंड-इन कप्तान के रूप में उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच खिताब दिलाया है। इसके अलावा विरोट कोहली के बारे में बताया जा रहा है कि अब वे अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले बताया गया है कि विराट कोहली खुद कप्तानी छोड़ने का ऐलान करेंगे। ऐसे में उनका मानना है कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने के लिए और प्रयास करने की जरूरत है।