अब विभिन्ना पार्टियों ने आगामी उपचुनाव के लिहाज से तैयारियां शुरू कर दीं हैं। इसी के चलते पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विभिन्ना पदाधिकारी भ्रमण करते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें 13 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे। वहीं सीएम कार्यालय द्वारा पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें मुख्यमंत्री का यह पूरा दौरा पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में है। जहां उपचुनाव होने हैं।
बता दें सीएम सोमवार को पृथ्वीपुर विधानसभा की वर्तमान परिस्थियां और माहौल देखने के लिए क्षेत्र में पहुंच रहे हैं, जहां पर वह जनदर्शन यात्रा के साथ ही जनसभाएं करेंगे। बता दें हेलीकाप्टर से सीएम ओरछा उतरेंगे, जहां पर श्रीरामराजा सरकार के दर्शन करने के बाद टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ पहुंचेंगे, जहां से जनदर्शन प्रारंभ होगी।
इस बात की जानकारी मिलते ही अब भाजपाइयों ने बैनर पोस्टरों से क्षेत्र में सजाना शुरू कर दिया। जगह-जगह सीएम के स्वागत के बैनर लग गए हैं। भाजपा से टिकट की आस में कतार में लगे हुए कई नेताओं ने होर्डिंग्स लगवा दिए हैं। भाजपा में ही करीब पांच से ज्यादा दावेदार सामने आ रहे हैं। बता दें कि पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन के बाद पृथ्वीपुर विधानसभा सीट रिक्त है, जहां पर उपचुनाव होने हैं।
वहीं सोमवार को सुबह 11 बजे शिवराज सिंह चौहान निवाड़ी जिले के ओरछा स्थित श्रीरामराजा सरकार मंदिर में दर्शन करेंगे, जहां पर भोपाल से वह हेलीकाप्टर द्वारा पहुंचेंगे। सुबह साढ़े 11 बजे ओरछा से मोहनगढ़ के लिए हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। मोहनगढ़ आने के बाद हायर सेकंडरी स्कूल ग्राउंड में आमसभा आयोजित होगी और यहां से जनदर्शन यात्रा का शुभारंभ होगा। इसके बाद सड़क मार्ग से ही अचर्रा जाएंगे।
अर्चरा में जनता को संबोधित किया जाएगा। वृषभानपुरा, हथेरी, पंचमखेरा, रोतेरा कोयली चौराहा, जैरोन, जैरोन मजरा, मजरा शिवलाल तिराहा, ततारपुरा, भोपालपुरा में संबोधित करते हुए बस स्टैंड और फब्बारा चौराहा होते हुए पृथ्वीपुर में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जहां पर एक घंटे की जनसभा आयोजित होगी और जनदर्शन यात्रा का समापन किया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल के लिए शाम 6 बजे प्रस्थान होंगे।