दिल्ली, MP समेत इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

Mohit
Published on:
MP Weather Update

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार दोपहर से शुरु हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रह सकता है. आज अल सुबह दिल्ली में बारिश दर्ज की गई. विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 6 दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड में भारी बारिश हो सकती है. हालांकि, प्रायद्वीपीय भारत में सप्ताह के मध्य तक बारिश में कमी जारी रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग की तरफ से जारी की गई दो सप्ताह की जानकारी के अनुसार, गुजरात में 9 से 15 सितंबर, कोंकण और गुजरात में 12 से 15 सितंबर, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में 12 से 14 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. कोंकण और गोवा में 14 और 15 सितंबर को अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है. 9 से 12 सितंबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है.