अंग्रेजी नव वर्ष का उत्साह पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है और इस बार साल 2026 विशेष महत्व का है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार नई पहलें शुरू करेगी और किसान कल्याण को ध्यान में रखते हुए यह वर्ष कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। इसके तहत किसानों के लिए कई कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और खेतों व गांवों के विकास के नए अवसर सृजित किए जाएंगे।
वहीं, युवाओं के लिए मध्य प्रदेश पुलिस बोर्ड 40 हजार पदों पर नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू करेगा, जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था और सुरक्षा प्रणाली मजबूत होगी। आइए जानते हैं कि इस नववर्ष में कौन-कौन सी नई सौगातें मिलने वाली हैं।
2026 एमपी के लिए होगा कृषि वर्ष
कृषि वर्ष को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में एक बैठक में महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 को मध्य प्रदेश में कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा और किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि कृषि से संबंधित गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार और स्वावलंबन के अवसर प्रदान किए जा सकते हैं। प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में नवाचार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। विशेष रूप से धान की खेती को प्राथमिकता देते हुए, गेहूं, चना, दलहन, तिलहन और हॉर्टीकल्चर के क्षेत्रों में नवाचारों की जानकारी देने के लिए किसानों को विभिन्न देशों का भ्रमण भी कराया जाएगा।
कृषि वर्ष 2026 को ‘समृद्ध किसान-समृद्ध प्रदेश’ की टैगलाइन के साथ मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना या उससे अधिक बढ़ाना और कृषि को लाभकारी, टिकाऊ तथा तकनीक-आधारित रोजगार मॉडल में परिवर्तित करना है। इस वर्ष में आत्मनिर्भर किसानों, उन्नत खेती, बाजार से बेहतर जुड़ाव और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन और वानिकी जैसे क्षेत्रों को एकीकृत करते हुए जिला-आधारित क्लस्टर विकास मॉडल लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत प्राकृतिक खेती, डिजिटल सेवाओं, प्रसंस्करण और निर्यात-उन्मुख कृषि के माध्यम से किसानों की शुद्ध आय बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, ग्रामीण युवाओं के लिए ड्रोन सेवा, एफपीओ प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण और हाइड्रोपोनिक्स जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर भी सृजित किए जाएंगे।









