सतना दौरे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद और विधायक ने किया सम्मान, शहर को देंगे करोड़ों की सौगात

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 27, 2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार, 27 दिसंबर को मध्य प्रदेश के सतना जिले का एक दिवसीय दौरा कर रहे हैं। वे सुबह सतना पहुंचे और दोपहर 12:30 बजे उनका विशेष विमान सतना एयरपोर्ट पर उतर गया। एयरपोर्ट पर सांसद गणेश सिंह, जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय, मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार, पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल तथा अन्य पार्टी पदाधिकारी उनका स्वागत करने उपस्थित थे। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला नव-निर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) के उद्घाटन समारोह के लिए रवाना हुआ।

मुख्यमंत्री द्वारा 6 नए कार्यों का लोकार्पण

ISBT परिसर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 1 करोड़ 68 लाख 33 हजार रुपये की लागत वाले 6 कार्यों का लोकार्पण करेंगे और 484 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत वाले 6 विकास परियोजनाओं का भूमिपूजन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त, विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के तहत योग्य लाभार्थियों को लाभ वितरण किया जाएगा।

652 करोड़ 54 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने सतना प्रवास के दौरान शहर को कुल 652 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत वाले विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं। इसमें 31 करोड़ 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित सतना अंतरराज्यीय बस टर्मिनल और 8 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से तैयार धवारी क्रिकेट स्टेडियम का लोकार्पण शामिल है।

सतना में नए चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 383 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 650-बिस्तरीय आधुनिक चिकित्सालय भवन का भूमिपूजन करेंगे।