सिंहस्थ के लिए संवर रहा इंदौर का लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन, 55 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 27, 2025
simhastha

पश्चिम रेलवे द्वारा लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और यह स्टेशन वर्ष 2026 में पूरी तरह तैयार हो जाएगा। जानकारी के अनुसार फरवरी से स्टेशन का संचालन शुरू किए जाने की तैयारी है। इस परियोजना पर कुल लगभग 55 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसमें 45 करोड़ रुपये स्टेशन के निर्माण और करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

लक्ष्मी नगर रेलवे स्टेशन पर जारी विकास कार्यों को लेकर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि स्टेशन के उन्नयन के लिए 5 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। फिलहाल निर्माण और विकास कार्य तेजी से प्रगति पर हैं और इनके जनवरी माह तक पूर्ण होने की संभावना है। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जा रहा है।

इंदौर रेलवे स्टेशन पर फिलहाल विकास कार्य जारी है, जो अभी लंबा चलने वाला है। इस स्थिति को देखते हुए इंदौर से प्रारंभ होने वाली और इंदौर आने वाली नई ट्रेनों के लिए लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को अंतिम गंतव्य के रूप में निर्धारित किया जाएगा।

यात्री ट्रेनों का संचालन रहेगा निर्बाध

यहां प्लेटफार्म की ओर स्थित रेल पटरियों से यात्री ट्रेनों का आवागमन सुचारु रूप से होता रहेगा। वहीं मालगाड़ियों के संचालन के लिए दो प्लेटफार्मों के बीच अलग रेल पटरी बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे मालगाड़ी गुजरने के दौरान मुख्य रेलवे लाइन बाधित न हो।

5 करोड़ की लागत से स्टेशन का होगा कायाकल्प

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से इस रेलवे स्टेशन के विकास कार्य किए जा रहे हैं। स्टेशन पर अन्य आधुनिक स्टेशनों की तर्ज पर एक्सीलेटर लिफ्ट सहित यात्रियों की सभी आवश्यक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए 36 फीट चौड़ा फुट ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और दिव्यांग यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन नई लिफ्टें भी स्थापित की जा रही हैं।