MP Weather: एमपी में ठंड का डबल अटैक, 31 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 27, 2025
mp weather

MP Weather: मध्यप्रदेश में सर्दी का असर और तेज हो गया है। प्रदेश के 31 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण कई जिलों में दिन का पारा भी 25 डिग्री से नीचे बना हुआ है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने सामान्य जनजीवन के साथ-साथ रेल संचालन को भी प्रभावित किया है, जिससे राजधानी, झेलम और मालवा रूट की कई प्रमुख ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

प्रति-चक्रवात का असर मालवा तक पहुंचा

गुजरात क्षेत्र में बने प्रति-चक्रवात का प्रभाव मालवा अंचल तक पहुंचा है, जिसके चलते इंदौर सहित कुछ शहरों में रात के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि हवाओं के साथ नमी की मात्रा बढ़ने से कई इलाकों में कोहरा और घना होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के अंतिम दिनों तक ठंड और कोहरे का यह सिलसिला बना रह सकता है।

रेल यातायात पर पड़ा कोहरे का असर

शुक्रवार सुबह भोपाल, मंडला, रीवा, सतना, पचमढ़ी, दतिया, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, खजुराहो, नौगांव, अशोकनगर, झाबुआ, खंडवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शाजापुर और सीहोर सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते दिल्ली से भोपाल तथा इंदौर-उज्जैन रूट की कई ट्रेनें भारी देरी से अपने गंतव्य पर पहुंचीं। शनिवार सुबह भी मौसम के हालात लगभग ऐसे ही बने रहे। ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरे की घनी परत देखने को मिली। कड़ाके की ठंड और कोहरे के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है और सुबह व शाम के समय लोग अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।

अचानक बढ़ी कड़ाके की ठंड

हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से उत्तरी हवाओं का प्रभाव सीधे मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है, जिससे प्रदेश में ठंड का असर अचानक तेज हो गया है। प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी फिलहाल सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है, जहां रात का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। गुरुवार–शुक्रवार की रात यहां न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे ओस जमने की स्थिति बनने लगी।

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं की दिशा में हल्का परिवर्तन हो सकता है, जिससे न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी संभव है, हालांकि प्रदेश के अधिकतर शहरों में रातें ठंडी बनी रहेंगी और तापमान 10 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया जाएगा।