Indore Metro पर बड़ा अपडेट आया सामने, 2026 में रेडिसन तक मेट्रो में सफर कर सकेंगे इंदौरी

Author Picture
By Raj RathorePublished On: December 20, 2025
Indore Metro Update

Indore Metro : इंदौर मेट्रो रेल परियोजना को लेकर शहरवासियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से मेट्रो के अंडरग्राउंड रूट को लेकर चल रही तकनीकी और प्रशासनिक उलझनें अब सुलझ गई हैं। इस स्पष्टता के साथ ही प्रोजेक्ट की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है। अधिकारियों के मुताबिक, नए साल यानी 2026 में इंदौर के लोग रेडिसन चौराहे तक मेट्रो में सफर का आनंद ले सकेंगे।

मेट्रो प्रोजेक्ट के विस्तार के तहत अंडरग्राउंड कॉरिडोर का निर्माण एक बड़ी चुनौती थी। रूट के एलाइनमेंट और तकनीकी पहलुओं पर कई दौर की चर्चाएं हुईं। अब इन सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आएगी। रेडिसन तक मेट्रो की कनेक्टिविटी शहर की यातायात व्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगी।

शुरू हो चुका है सफर

गौरतलब है कि इंदौर में मेट्रो का सपना पहले ही हकीकत बन चुका है। वर्ष 2025 की शुरुआत में ही कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (CMRS) ने निरीक्षण के बाद ट्रैक को सुरक्षित घोषित किया था। इसके बाद मई माह में सुपर कॉरिडोर के 5.9 किलोमीटर हिस्से पर मेट्रो का कमर्शियल संचालन शुरू कर दिया गया। हजारों शहरवासियों ने इस रूट पर सफर कर आधुनिक परिवहन व्यवस्था का अनुभव लिया है।

सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा ट्रैक

मेट्रो संचालन शुरू करने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी द्वारा किए गए निरीक्षण में ट्रैक की गुणवत्ता, सिग्नलिंग सिस्टम और यात्री सुरक्षा के मानकों की बारीकी से जांच की गई थी। हरी झंडी मिलने के बाद ही इसे आम जनता के लिए खोला गया था। अब रेडिसन तक विस्तार होने से शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान हो जाएगी।

भविष्य की योजनाएं

प्रशासन का लक्ष्य मेट्रो नेटवर्क को पूरे शहर में फैलाना है। रेडिसन तक का रूट शुरू होने से पूर्वी इंदौर के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अंडरग्राउंड सेक्शन का काम पूरा होने पर शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में भी मेट्रो की पहुंच हो जाएगी, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।