रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी में नहीं बजेंगे DJ, थाने से लेनी होगी मंच की परमिशन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 23, 2025

प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर से 12 दिसंबर को सुबह 5 बजे भव्य प्रभातफेरी निकलेगी। इसकी तैयारियों के लिए रविवार को भक्तों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई और सुझाव भी आमंत्रित किए गए।

9 दिसंबर से रणजीत हनुमान मंदिर में चार दिवसीय उत्सव का आगाज़ होगा। बाबा की प्रभातफेरी में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु शामिल होते हैं। सुबह 5 बजे मंदिर परिसर से शुरू होने वाली यह प्रभातफेरी विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः मंदिर में ही संपन्न होती है।

प्रभातफेरी में कई मंदिरों के पुजारी और विभिन्न जनप्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। इस आयोजन की तैयारियों को लेकर मंदिर प्रबंधन ने कार्य शुरू कर दिया है।

9 दिसंबर से होगी उत्सव की शुरुआत

मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि 9 दिसंबर से चार दिवसीय उत्सव का प्रारंभ होगा। इसी दिन कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की जाएगी। 10 दिसंबर को मंदिर में दीपोत्सव और भजनसंध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों दीपक मंदिर परिसर में सजाए जाएंगे। भक्त अपने घरों से लेकर आए दीपक भी मंदिर में प्रज्वलित करेंगे।

ये होगा रूट

12 दिसंबर को निकलने वाली प्रभातफेरी का मार्ग भी निर्धारित कर दिया गया है। यह प्रभातफेरी सुबह 5 बजे मंदिर परिसर से शुरू होगी और द्रविड नगर चौराहा, महू नाका चौराहा, अन्नपूर्णा रोड और दशहरा मैदान होते हुए अन्नपूर्णा मंदिर तक जाएगी। इसके बाद यू-टर्न लेकर नरेंद्र तिवारी मार्ग से होते हुए पुनः मंदिर परिसर पर समाप्त होगी। प्रभातफेरी की कुल दूरी लगभग चार से साढ़े चार किलोमीटर होगी और इसे पूरा करने में लगभग सात घंटे लगेंगे।