श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय का मीडिया कॉन्क्लेव हुआ संपन्न, PRAVAH 2025 में मीडिया के बदलते स्वरूप पर हुआ सार्थक संवाद

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: November 23, 2025

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर ने 21–22 नवंबर 2025 को “सोशल मीडिया कंटेंट और वैश्विक युवा संस्कृति: रुझान, पहचान और आकांक्षा” विषय पर आयोजित अपने 10वें राष्ट्रीय मीडिया कॉन्क्लेव ‘PRAVAH 2025’ का सफलतापूर्वक समापन किया। प्रवाह लंबे समय से मीडिया शिक्षा का एक प्रतिष्ठित मंच रहा है, जो संचार के बदलते स्वरूप पर विचार-विमर्श के लिए विशेषज्ञों और अभ्यासकर्ताओं को एक साथ लाता है।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डिजिटल क्रिएटर और प्रमुख राष्ट्रीय चैनलों की पूर्व समाचार एंकर श्रीमती शालिनी कपूर तिवारी तथा विशेष अतिथि Red FM के RJ तथागत उपस्थित रहे। सत्र की शुरुआत डॉ. सतीश पटेल द्वारा प्रस्तुत विस्तृत रिपोर्ट से हुई, जिसके बाद प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाएँ और कुलपति डॉ. योगेश चंद्र गोस्वामी का संबोधन हुआ। अपने वक्तव्य में डॉ. गोस्वामी ने आयोजन टीम की प्रशंसा की और भ्रामक सूचनाओं के दौर में जिम्मेदार कंटेंट निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया।

सत्र में आरजे तथागत ने समाज की एआई पर बढ़ती निर्भरता और तकनीक के उपयोग में संतुलन बनाए रखने के महत्व पर संवादात्मक चर्चा की। वहीं, मुख्य अतिथि श्रीमती शालिनी कपूर तिवारी ने मीडिया में एआई की उभरती भूमिका, पत्रकारों के लिए प्रभावशाली दृश्यता निर्माण की जरूरत, तथा पौराणिक एवं लोकप्रिय संस्कृति से सीख लेकर प्रस्तुति को सशक्त बनाने की उपयोगिता पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम का समापन डॉ. शुली डे सरकार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसने PRAVAH 2025 के सफल और सार्थक निष्कर्ष को रेखांकित किया।