इंदौर (Indore News) : सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के आईजी हरिनारायण चारी मिश्र से मुलाकात कर इंदौर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अपनी नाराजगी जताई।
इंदौर में पिछले कुछ दिनों में अपराध बढ़े हैं और रविवार को रामचंद्र नगर चौराहे पर जिस तरीके से नशेड़ियों ने उत्पात मचाया और एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई उसके बाद शहर में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। सांसद लालवानी ने आईजी से मुलाकात कर स्पष्ट शब्दों में अपनी नाराजगी जताई।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर एक जागृति सामाजिक चेतना वाला शांतिप्रिय शहर है और पुलिस को गुंडों के ख़िलाफ एक बड़ा अभियान चलाना चाहिए और बड़े अधिकारियों को भी सड़क पर उतर कर कानून-व्यवस्था संभालनी चाहिए। वहीं सांसद से मुलाकात के बाद आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने सभी अधिकारियों की बैठक बुलाने की बात कही है।