Indore Truck Accident: इंदौर में मंगलवार देर रात एयरपोर्ट रोड पर एक ट्रक बेकाबू हो गई। जिसने करीबन दर्जनों लोगों को रौंद दिया, जिससे कईयों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। बताया जा रहा है की यह हादसा इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित शिक्षक नगर में हुआ।
पीड़ितों से मिलने इंदौर आएंगे सीएम
आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है।
इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं।…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 15, 2025
आपको बता दें की सीएम मोहन यादव हादसे के पीड़ितों से मिलने आज दोपहर में इंदौर आएंगे। उन्होंने इस दुर्घटना की खबर पर अत्यंत दुख व्यक्त किया है। अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर उन्होंने लिखा की “आज इंदौर में हुई ट्रक दुर्घटना दुखद है। इस घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर मैंने निरिक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव गृह को इंदौर जाने निर्देश दिए हैं। साथ ही, रात 11 बजे से पहले शहर में भारी वाहनों के प्रवेश के कारणों की प्रारंभिक तथ्यपरक जाँच कराने के भी निर्देश दिए हैं। मृतकों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।”
विधायक गोलू शुक्ला ने भी जताया शोक
View this post on Instagram
इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है। अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा की “इंदौर शिक्षक नगर में हुए इस दर्दनाक हादसे की खबर अत्यंत दुखद है। इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ और दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। इस दुख की घड़ी में मैं दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ कीं उन्हें इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति”