Indore में इन दो भव्य आयोजनों में शामिल होंगे Mohan Bhagwat, उत्तम स्वामी जी भी रहेंगे मौजूद

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 14, 2025

आरएसएस प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज इंदौर के दौरे पर हैं। इस दौरान वे मध्यप्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा लिखित पुस्तक का लोकार्पण करेंगे और विश्व हिंदू परिषद के एक अहम कार्यक्रम में भाग लेंगे। उनके स्वागत को लेकर शहर में विशेष तैयारियां की गई हैं, जबकि प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी इस अवसर पर इंदौर पहुंच रहे हैं।


VHP के अधिवक्ता सम्मेलन में देंगे संबोधन

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के साथ ही संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की अखिल भारतीय लीगल सेल के दो दिवसीय चौथे अधिवेशन में भी शामिल होंगे। यह अधिवेशन 13 से 14 सितंबर तक पीपल्यापाला तालाब स्थित मधुर मिलन गार्डन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें देशभर से आए 250 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ता, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, विधि विशेषज्ञ और विहिप पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। संभावना है कि डॉ. भागवत इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक का होगा विमोचन

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज दोपहर 2:30 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में शिरकत करेंगे। इस दौरान वे नर्मदा खंड सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल की पुस्तक “परिक्रमा” का लोकार्पण करेंगे। यह आयोजन शाम 4 बजे तक चलेगा। इस विशेष अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। साथ ही उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंत्री विश्वास सारंग, राकेश शुक्ला, चैतन्य काश्यप और अन्य कई विशिष्टजन भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।