राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 13 सितंबर को इंदौर पधारेंगे। यह उनका इस वर्ष का चौथा दौरा होगा। इस अवसर पर वे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल की पुस्तक ‘परिक्रमा’ के विमोचन समारोह में शिरकत करेंगे।
नर्मदा परिक्रमा पर आधारित पुस्तक
प्रह्लाद पटेल की यह पुस्तक उनकी नर्मदा परिक्रमा यात्राओं के अनुभवों पर केंद्रित है। उन्होंने 1994 और 2007 में दो बार पैदल नर्मदा परिक्रमा की थी, जिनके संस्मरण इस कृति में समाहित किए गए हैं।
साल का चौथा दौरा
संघ प्रमुख का इंदौर प्रवास पिछले आठ महीनों में चौथी बार हो रहा है। इससे पूर्व वे 3 जनवरी 2025, 13 जनवरी 2025 और 10 अगस्त 2025 को भी इंदौर आ चुके हैं। मोहन भागवत के यह दौरे शहर में उनकी सक्रिय उपस्थिति को दर्शाता है। इस बार भी उनका फोकस साहित्य, संस्कृति और सामाजिक गतिविधियों पर रहेगा।
साहित्यिक कार्यक्रम का विशेष आयोजन
सूत्रों के अनुसार, डॉ. भागवत 14 सितंबर रविवार तक इंदौर में प्रवास करेंगे। रविवार दोपहर 3:15 बजे स्थानीय ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक विमोचन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहेंगे।