पार्षद Anwar Qadri की एक और करतूत का हुआ खुलासा, महिला के प्लॉट पर किया कब्जा, फर्जी दस्तावेजों के जरिये दूसरे को बेचा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 9, 2025

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ अनवर डकैत के खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है। खजराना पुलिस ने महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस बनाया है। आरोप है कि अनवर ने महिला की ज़मीन के नकली दस्तावेज तैयार कर उसे किसी और को बेच दिया। इस प्रकरण में भी पुलिस अब उससे पूछताछ करेगी। फिलहाल वह पुलिस रिमांड में है और उस पर पहले से ही लव जिहाद की फंडिंग से जुड़ा केस चल रहा है।


अनवर ने खजराना निवासी जौहरा बी से उनका प्लॉट बेचने की बात कही थी। इसके बाद उसने खुद ही फर्जी कागज़ात तैयार कर महिला की ज़मीन किसी और को बेच डाली। पीड़िता ने पहले भी इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन तब केस दर्ज नहीं हुआ। अब पुलिस ने अनवर पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लंबे इंतजार के बाद हुई पेशी

अनवर डकैत के खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक मामले दर्ज हैं और अब उस पर एक नया केस और जुड़ गया है। करीब ढाई महीने से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई। आखिरकार अनवर ने खुद अदालत में सरेंडर किया। कोर्ट ने पेशी के बाद उसे सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था, जिसे अब और बढ़ा दिया गया है।