सातवें वेतन आयोग के तहत होगी आखिरी बढ़ोतरी! जुलाई से 3% बढ़ेगा महंगाई भत्ता, वेतन में होगा तगड़ा इजाफा

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: August 26, 2025
DA Hike

7th Pay commission : केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत की खबर हैv केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन करती है। AICPI आंकड़ों के आधार पर इसकी गणना की जाती है।


श्रम मंत्रालय द्वारा जारी जनवरी से जून तक के आंकड़ों के अनुसार इंडेक्स अंक 145 और महंगाई भत्ते का स्कोर 58.118 प्रतिशत पर पहुंच गया है। इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं।

महंगाई भत्ता 55 की जगह होगा 58%?

यदि कैबिनेट की मंजूरी मिलती है तो जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ता 55 की जगह 58% उपलब्ध कराया जाएगा।

संभावना है कि दिवाली से पहले होने वाली कैबिनेट बैठक में वित्त मंत्रालय महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखे गए थे। इसके बाद वित्त विभाग द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे। यह दरें जुलाई से लागू होगी। ऐसे में कर्मचारियों को एरियर का भी भुगतान किया जाएगा।

50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों सहित 67 लाख पेंशन भोगियों कोई से लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक 1 जनवरी 2026 से आठवीं वेतन आयोग को लागू किया जाएगा। ऐसे में सातवें वेतन आयोग के तहत यह आखिरी बढ़ोत्तरी भी हो सकती है। इसके साथ उनके वेतन में 8000 से लेकर 17000 रुपए तक का इजाफा देखा जाएगा।