सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान, जल्द शुरू होगी सुगम परिवहन बस सेवा, सुरक्षित यातायात की मिलेगी सुविधा

Author Picture
By Raj RathorePublished On: August 19, 2025

रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रतलाम जिले के कुंडाल गांव पहुंचे, जहां उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को बड़ी सौगात देते हुए कई घोषणाएं भी कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा’ योजना के तहत सार्वजनिक बस परिवहन को दोबारा शुरू किया जाएगा। इस नई सुविधा की शुरुआत सबसे पहले मालवा अंचल से की जाएगी, जिससे आम लोगों को आवागमन में आसानी होगी।

जावरा-उज्जैन ग्रीन कॉरिडोर से मिलेगा लाभ

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार जावरा से उज्जैन तक ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण कर रही है। इस परियोजना से मालवा क्षेत्र विशेष रूप से रतलाम जिले को सीधा लाभ मिलेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 245.91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 57 निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूरे हो जाने से जिले में बुनियादी सुविधाओं में बड़ी वृद्धि होगी और लोगों को बेहतर जीवनस्तर मिलेगा।

विपक्ष पर तंज और नेतृत्व की सीख

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने भाषण में कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि कुछ नेताओं के गलत कामों के कारण कांग्रेस लगातार कमजोर होती जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष में रहते हुए भी 50 वर्षों तक लोगों के दिलों में छाए रहे। सीएम ने संदेश दिया कि नेता वही होता है, जिसके काम को जनता सालों-साल याद रखे।

प्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाने का लक्ष्य

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को देश का ‘मिल्क कैपिटल’ बनाया जाएगा। इसके लिए सरकार दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करेगी और किसानों को हरसंभव सहयोग देगी। उन्होंने घोषणा की कि अब सरकार गाय का दूध, घी और अन्य दुग्ध उत्पाद भी खरीदेगी। साथ ही दुग्ध उत्पादकों को बोनस राशि भी दी जाएगी ताकि उनकी आय दोगुनी हो सके।

किसानों को सोलर पंप और बिजली बिल से राहत

सीएम ने आगे कहा कि राज्य सरकार किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराएगी, जिससे वे बिजली बिल के बोझ से मुक्त हो सकेंगे। इससे किसानों को खेती में आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार की प्राथमिकता यही रहेगी कि किसानों और पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर प्रदेश को कृषि और दुग्ध उत्पादन में अग्रणी बनाया जाए।